Veteran Actress Sridevi's demise shocks the country . Her sudden death is questioned by many. In the above video, we have discussed about the lip surgery she has undergone recently and is this became the reason for her death ? To know more, watch the story .
बॉलिवुड एक्ट्रेस श्रीदेवी की अचानक मौत से पूरा देश सदमें है.. हेल्थी लाइफ जीने वाली श्रीदेवी की अचानक मौत ने कई सवाल खड़े कर दिए है.. आपको बता दें, साल के शुरुआत में एक खबर आई थी कि श्रीदेवी ने अपने होठों की सर्जरी कराई है.. बता दें, कि सरस्वती पूजा के अवसर पर उन्हें डायरेक्टर अनुराग बासु के घर देखा गया था और उनकी तस्वीरों में उनका चेहरा बदला हुआ था.. वैसे श्रीदेवी ने इस बात का खंडन किया था.. अब सवाल यह है कि, क्या श्रीदेवी की मौत की वजह उनकी सर्जरी तो नहीं.. कारण, अपने फिटनेस का ध्यान रखने वाली श्रीदेवी का यूं गुजर जाना कई सवाल पीछे छोड़ गया है ...